Posted At: Oct 26, 2025 - 27 Views
आँखों में तिरछापन (Squint ) क्या है
जब दोनों आँखें एक ही दिशा में एक साथ नहीं देखतीं, तो इस स्थिति को तिरछापन या स्क्विंट कहा जाता है।
सामान्य तौर पर दोनों आँखें एक ही वस्तु पर एक साथ फोकस करती हैं।
लेकिन तिरछापन में ,
- एक आँख सीधी रहती है,
- और दूसरी आँख अंदर, बाहर, ऊपर या नीचे की तरफ घूम जाती है।

तिरछेपन के प्रकार
अंदर की ओर मुड़ना
👉 आँख नाक की ओर घूमती है।
बाहर की ओर मुड़ना
👉 आँख कान की ओर घूमती है।
ऊपर या नीचे की ओर मुड़ना
👉 आँख ऊपर या नीचे की दिशा में रहती है।
तिरछापन क्यों होता है
इसके कई कारण हो सकते हैं:
- आँखों की मांसपेशियों का असंतुलन
- एक आँख की कम रोशनी
- चश्मे का नंबर सही न होना या न लगाना
- नसों या मस्तिष्क का तालमेल बिगड़ना
- बुखार, चोट, या तनाव के बाद भी
अगर तिरछापन हो तो क्या दिक्कत होती है
- दोनो आँखों से एक साथ चीजें देखने की क्षमता कम हो जाती है।
- गहराई का अंदाज़ा ठीक से नहीं लग पाता।
- एक आँख की दृष्टि कमज़ोर हो सकती है।
इलाज कैसे होता है
- चश्मा या कॉन्टेक्ट लेंस
- आँखों की एक्सरसाइज़
- आई ड्रॉप्स
- सर्जरी
आपकी आँखों में जो तिरछेपन का फर्क दिख रहा है, उसका इलाज संभव है। चिंता करने की जरूरत नहीं हैं सही जांच और इलाज से आँखें फिर से सीधी हो सकती हैं।”
हमारे डॉक्टर द्वारा किया जाने वाला इलाज
हमारे अस्पताल में तिरछापन का इलाज विशेष प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञ (Ophthalmologist) द्वारा किया जाता है, जो हर उम्र के मरीजों — खासकर बच्चों का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करते हैं।
यदि आपको या आपके बच्चे को आँखों में तिरछापन दिखे,
तो देर न करें — तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से जांच करवाएँ।
समय पर इलाज से आँखें सीधी और दृष्टि सामान्य हो सकती है।
इसका इलाज जी. जी. नर्सिंग होम बरगवां कटनी में उपलब्ध है
सम्पर्क - 9685413454,6263142784